इस एलुमनाई मीट का आयोजन एमआईईटी एलुमनाई फाउंडेशन (एमएएफ) द्वारा किया गया, जिसमें 2003 से 2013 बैच के 400 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इसमें बीटेक, बीटेक बायोटेक्नोलॉजी, बी फार्मा और एम फार्मा के पूर्व छात्र-छात्राएं अपने परिवारों के साथ शामिल हुए। सभी ने अपने कॉलेज के दिनों को याद किया और उन सुनहरे पलों को ताजा किया।
कार्यक्रम के दौरान, सभी ने कहा कि अब न क्लास की कोई चिंता थी, न अटेंडेंस का डर और न ही शिक्षकों की डांट का खौफ। हालांकि, उम्र के साथ चेहरे जरूर बदले थे, लेकिन दोस्ती की पहचान वही रही। सभी दोस्त जब मिले, तो ऐसा लगा जैसे समय ठहर गया हो। बातचीत और यादों की महफिल देर शाम तक चलती रही।
कार्यक्रम में एमएएफ के सफल चुनाव और गवर्निंग बॉडी के गठन के लिए बधाई दी गई। साथ ही, फाउंडेशन को और मजबूत बनाने और नई पहलों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर महिलाओं और बच्चों ने भी खूब मस्ती की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डीसीपीडी टीम, इंटेलिया सोसाइटी और स्वरांग बैंड का अहम योगदान रहा।
इस अवसर पर डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो डॉ हनी तोमर,डीन एकेडमिक डॉ संजीव सिंह, एसोसिएट डायरेक्टर प्लेसमेंट मोहन प्रसाद, डीन फर्स्ट इयर डीआर विनीत अग्रवाल,मीडिया हेड अजय चौधरी का विशेष योगदान रहा।
0 Comments