मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन, एमआईटी में मिस फ्रेशर रिया,मिस्टर फ्रेशर पार्थ बने
मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवागंतुक छात्रों के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। इस पार्टी में बीटेक, बी फार्मा, बीबीए, बीसीए, बीकॉम और बीएससी एग्रीकल्चर के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं का द्वितीय वर्ष के छात्रों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया।कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के निदेशक डॉ. केएलए खान, प्राचार्य डॉ. हिमांशु शर्मा, फार्मेसी विभाग के प्राचार्य डॉ. नीरज कांत शर्मा, डीन एकेडमिक्स डॉ. गौरव शर्मा, और मीडिया हेड अजय चौधरी ने संयुक्त रूप से किया।
फ्रेशर्स पार्टी में द्वितीय वर्ष के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसमें डांस, गीत, स्किट, ग्रुप डांस, ग्रुप सॉन्ग, नाटक और ढोल पार्टी शामिल थे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मिस्टर एंड मिस फ्रेशर्स कार्यक्रम रहा। जिसमें तीन राउंड हुए, प्रथम राउंड रैंपवॉक, दितीय राउंड टैलेंट तथा अंतिम राउंड में चयनित छात्र-छात्राओं से प्रश्नोत्तरी पूछे गए। अंत में जजों ने मिस फ्रेशर का खिताब बीसीए की रिया और मिस्टर फ्रेशर का खिताब बीटेक के पार्थ ने जीता। इसके अलावा, आदित्य कौशिक को मिस्टर पर्सनालिटी, अद्वित (बीबीए) को मिस पर्सनालिटी, विशी त्यागी (बीटेक) को मिस टैलेंटेड, और तनुज प्रणव (बीसीए) को मिस्टर टैलेंटेड का खिताब मिला। बेस्ट अटायर मेल का खिताब देव सैनी (बीटेक) और बेस्ट अटायर फीमेल का खिताब प्रियांशी (बी फार्मा) को दिया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सोनल, रितिमा, कविता शर्मा, अंजली, रूपल, अविष्का, सिमरन, मनीष, पीके गौतम, जॉनी पवार, और हिमांशु सिरोही का विशेष योगदान रहा।
0 Comments