मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में संविधान दिवस के अवसर पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान कैंपस निदेशक डॉ. केएलए ख़ान ने छात्रों को भारतीय संविधान से जुड़े विभिन्न अधिकारों और अवसरों के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। डॉ. ख़ान ने छात्रों और शिक्षकों को संविधान के मूल्यों का पालन करने और इसके प्रति निष्ठा बनाए रखने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर कैंपस निदेशक डॉ. आलोक चौहान, प्राचार्य डॉ. हिमांशु शर्मा, डीन एकेडमिक डॉ. गौरव शर्मा, डॉ. नीरज कांत शर्मा, रितिमा और सोनल अहलावत समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
0 Comments