Subscribe Us

भारत शिक्षा एक्सपो का ग्रेटर नोएडा में भव्य शुभारंभ, शिक्षा और उद्यमिता को मिला नया मंच

केवल करियर काउंसलिंग ही नहीं, बल्कि उद्यमी बनने पर भी दिया जोर

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में तीन दिवसीय भारत शिक्षा एक्सपो का भव्य शुभारंभ उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने किया। इस आयोजन में दुनिया भर के 51 से अधिक प्रमुख शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं, और 1 लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है। पहली बार ग्रेटर नोएडा में आयोजित इस एक्सपो का उद्देश्य शिक्षा में नवाचार को प्रोत्साहित करना और विश्वविद्यालयों को एक मंच पर लाकर छात्रों को नई दिशाओं में आगे बढ़ने के अवसर देना है।

इस आयोजन में एमआईईटी इनक्यूबेशन फोरम, एआईसीटीई आइडिया लैब, एसीआईसी एमआईईटी मेरठ फाउंडेशन, नीति आयोग, भारत सरकार और आईपीईसी टीबीआई फाउंडेशन का विशेष सहयोग रहा। इनके संयुक्त प्रयास से छात्रों में उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने और रोजगारपरक कौशल को विकसित करने के लिए क्रिएटथॉन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत डिज़ाइन थिंकिंग, आइडियाथॉन, स्टार्टाथॉन और हैकथॉन जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनका उद्देश्य छात्रों के इनोवेटिव आइडियाज को व्यावहारिक रूप देना और उन्हें उद्यमिता के क्षेत्र में प्रोत्साहित करना था। इस अवसर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के पूर्व वैज्ञानिक डॉ. राजीव शर्मा ने आइडियाथॉन में छात्रों के विचारों पर अपने महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किए।

भारत शिक्षा एक्सपो में छात्रों को न केवल करियर काउंसलिंग का लाभ मिला, बल्कि उन्हें एंटरप्रेन्योरशिप की दिशा में भी कदम बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। छात्रों को अपने विचारों को धरातल पर उतारने और उन्हें व्यवसायिक रूप से सक्षम बनाने की प्रेरणा मिली, जिससे वे अपने करियर के साथ देश की आर्थिक प्रगति में भी योगदान कर सकें।

इस महत्वपूर्ण आयोजन के दौरान रेहान अहमद, प्रशांत कुमार गुप्ता, प्रियांका गुप्ता, डॉ. मुकेश रावत, सुशील शर्मा, अजय चौधरी, शिरीन, स्टूडेंट वॉलंटियर इनोवेशन लैब, और सीएक्सआई सोसाइटी का योगदान सराहनीय रहा। भारत शिक्षा एक्सपो ने शिक्षा और उद्यमिता को एक साथ जोड़कर छात्रों को भविष्य की संभावनाओं के लिए तैयार करने का महत्वपूर्ण प्रयास किया है।









Post a Comment

0 Comments