Subscribe Us

इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में दीवाली मेले का भव्य आयोजन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजी रंगारंग शाम

साहिबाबाद। औद्योगिक क्षेत्र साइट-4 स्थित इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में दीवाली मेले का भव्य आयोजन किया। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई हस्तशिल्प वस्तुओं की प्रदर्शनी मुख्य आकर्षण रही। उद्घाटन संस्थान के वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ अजय कुमार,प्राचार्य डॉ विकास गुप्ता, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ मीनाक्षी शर्मा, आईपीईसी टीबीआई फाउंडेशन की सीईओ प्रियंका गुप्ता, श्रीयक जैन ने किया। 

मेले में छात्रों ने रचनात्मकता का बेहतरीन प्रदर्शन किया। जहां दीयों, सजावटी सामान, पेंटिंग्स, और अन्य आकर्षक हस्तशिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। इसके अलावा मनोरंजन के लिए छात्रों ने विभिन्न गेम स्टाल भी लगाए। जिसमें छात्रों और आगंतुकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

 इस आयोजन में आईपीईसी टीबीआई फाउंडेशन के स्टार्टअप्स ने भी अपने उत्पाद प्रदर्शित किए, जो मेले में आए लोगों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बने। मेले का उद्देश्य न केवल दिवाली का उत्साह मनाना था, बल्कि छात्रों की रचनात्मकता और उद्यमशीलता को भी बढ़ावा देना था। 

शाम को इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज के दिवाली मेले में फैशन शो और डीजे नाइट का आयोजन हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं ने शानदार परिधान प्रदर्शित किए और डीजे की धुन पर जमकर मस्ती की। रंग-बिरंगी लाइट्स और धमाकेदार म्यूजिक ने माहौल को खुशनुमा बना दिया।

Post a Comment

0 Comments