इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में कला संगम का भव्य आयोजन, छात्रों ने दिखाया अपना हुनर
साहिबाबाद। औद्योगिक क्षेत्र साइट-4 स्थित इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज ने अपने रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में 'कला संगम' का भव्य आयोजन किया। यह आयोजन आकाशवाणी दिल्ली के सहयोग से किया गया, जिसमें दिल्ली-एनसीआर के 21 स्कूलों से 130 से अधिक छात्रों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, सेवानिवृत्त आईपीएस एवं दिल्ली पुलिस के पूर्व संयुक्त आयुक्त बृजेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। उनके साथ कॉलेज के चेयरमैन विष्णु सरन, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, एफएम गोल्ड की प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव प्रियंका कुमारी, आकाशवाणी दिल्ली के देवेंद्र राय, प्रसिद्ध कलाकार देव चौहान, फिल्म निर्माता आकाश वशिष्ठ और कथक नृत्यांगना मौमाला नायक उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में 33 विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जो गायन, नृत्य, वाद्य संगीत, रंगमंच और मोनो एक्टिंग जैसी श्रेणियों में विभाजित थीं। सभी विजेताओं को आकर्षक नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जबकि प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम के समापन पर सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक प्रो डॉ अजय कुमार, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो डॉ मीनाक्षी शर्मा और शोभना शर्मा ने सम्मानित किया।
0 Comments