Subscribe Us

एमआईटी में नवरात्रि के पावन अवसर पर गरबा-डांडिया महोत्सव का भव्य आयोजन

-डीजे एरिश की धुन पर थिरके छात्र,खेला डांडिया

मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में नवरात्रि के अवसर पर गरबा-डांडिया महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। पूरे कार्यक्रम में भक्ति और उत्सव का माहौल छाया रहा। महोत्सव का उद्घाटन संस्थान के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ. केएलए ख़ान, डॉ. आलोक चौहान, प्राचार्य डॉ. हिमांशु शर्मा, डॉ. नीरज शर्मा, नीरज प्रताप सिंह, सोनल और रितिमा ने दीप प्रज्वलित कर किया।

रंग-बिरंगी पारंपरिक पोशाकों में सजे छात्र-छात्राओं ने गरबा और डांडिया नृत्य किया, जिससे माहौल में उत्साह भर गया। डीजे एरीश की धुनों पर सभी ने जमकर नृत्य किया, जिससे यह आयोजन और भी खास बन गया।

इस दौरान छात्र उत्कर्ष और उनकी टीम ने नौ देवियों के रूप में महिषासुरमर्दिनी की कथा पर आधारित नाटक का मंचन किया, जिसमें भरतनाट्यम, कथकली और क्लासिकल नृत्यों का मिश्रण देखने को मिला। कार्यक्रम के अंत में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी छात्रों के साथ गरबा-डांडिया में भाग लिया, जिससे महोत्सव में और भी जोश और उमंग का संचार हुआ।

Post a Comment

0 Comments