मेरठ। मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी एमआईईटी में दिवाली मेले का आयोजन किया गया, जिसे एमआईईटी इनक्यूबेशन फोरम ने सफलतापूर्वक संचालित किया। मेले का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ एसके सिंह, डीन एकेडमिक डॉ. संजीव कुमार, और डॉ. मधुबाला शर्मा द्वारा किया गया।
इस दौरान, चेयरमैन विष्णु शरण ने छात्रों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया। छात्रों ने विभिन्न खेलों के स्टॉल और स्टार्टअप प्रदर्शनी का आयोजन किया, जिसमें उनकी रचनात्मकता और उद्यमिता का परिचय मिला।
शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन स्टेज पर किया गया, जिसने मेले में और भी रंग भर दिया। वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल ने सभी छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए प्रदूषण से बचने की प्रेरणा दी।
मेला संयोजक डॉ मधुबाला शर्मा के अनुसार, इस मेले में विभिन्न विभागों के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने 25 स्टॉल लगाए। यह आयोजन न केवल दिवाली के उत्सव को मनाने का एक मंच बना, बल्कि छात्रों और स्थानीय महिलाओं को अपने कौशल को प्रदर्शित करने का भी अवसर प्रदान किया।
0 Comments