Subscribe Us

एमआईटी में दिवाली मेले का शानदार आयोजन,हस्तशिल्प उत्पाद प्रदर्शित

मेरठ। मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) में दिवाली मेले का शानदार आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई हस्तशिल्प वस्तुओं की प्रदर्शनी मुख्य आकर्षण रही। इस मेले का उद्घाटन संस्थान के वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ. केएलए ख़ान, प्राचार्य डॉ. हिमांशु शर्मा, डॉ. नीरज कांत शर्मा, डीन डॉ. गौरव शर्मा ,एचआर प्रमुख सोनल अहलावत और रितीमा ने किया।

मेले में छात्रों ने रचनात्मकता का बेहतरीन प्रदर्शन किया। जहां दीयों, सजावटी सामान, पेंटिंग्स, और अन्य आकर्षक हस्तशिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। इसके अलावा मनोरंजन के लिए छात्रों ने विभिन्न गेम स्टाल भी लगाए। जिसमें छात्रों और आगंतुकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

इस आयोजन में मेरठ उद्यमी फाउंडेशन के स्टार्टअप्स ने भी अपने उत्पाद प्रदर्शित किए, जो मेले में आए लोगों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बने। मेले का उद्देश्य न केवल दिवाली का उत्साह मनाना था, बल्कि छात्रों की रचनात्मकता और उद्यमशीलता को भी बढ़ावा देना था।

शाम को एमआईटी के दिवाली मेले में फैशन शो और डीजे नाइट का आयोजन हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं ने शानदार परिधान प्रदर्शित किए और डीजे की धुन पर जमकर मस्ती की। रंग-बिरंगी लाइट्स और धमाकेदार म्यूजिक ने माहौल को खुशनुमा बना दिया।

Post a Comment

0 Comments