मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में 18 स्कूलों के 300 से अधिक छात्रों ने अपने वर्किंग और नॉन-वर्किंग मॉडल प्रस्तुत किए। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि राष्ट्रीय जैविक संस्थान की वैज्ञानिक डॉ. गौरी मिश्रा ने एमआईटी के वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ. केएलए खान, प्राचार्य डॉ. हिमांशु शर्मा, डॉ. नीरज शर्मा और संयोजक डॉ. सपना देशवाल के साथ किया।
प्रदर्शनी में छात्रों ने रोबोटिक्स, पर्यावरण विज्ञान, रसायन विज्ञान, और भौतिकी जैसे विभिन्न विषयों पर मॉडल पेश किए। डॉ. मिश्रा ने कहा कि "आज के युग में विज्ञान और तकनीकी शिक्षा हमारी प्रगति का आधार है, और भविष्य की समृद्धि इसी पर निर्भर है।" उन्होंने छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग का उपयोग कर समाजहित में कार्य करने का आह्वान किया।
प्रदर्शनी में विभिन्न स्कूलों से छात्रों की भागीदारी रही, जिसमें सेंट जोसेफ गर्ल्स इंटर कॉलेज, मिलेनियम पब्लिक स्कूल, और ऋषभ एकेडमी के मॉडल शामिल थे। विजेता विद्यालय:
- बेस्ट कॉन्सेप्ट: प्रथम स्थान- सेंट जोसेफ गर्ल्स इंटर कॉलेज, द्वितीय स्थान- मिलेनियम पब्लिक स्कूल, तृतीय स्थान- एनएएस इंटर कॉलेज
- बेस्ट क्रिएटिविटी: प्रथम स्थान- सेंट जोसेफ गर्ल्स इंटर कॉलेज, द्वितीय स्थान- बीके महेश्वरी गर्ल्स इंटर कॉलेज, तृतीय स्थान- एसडी सदर इंटर कॉलेज
- बेस्ट प्रेजेंटेशन: प्रथम स्थान- सक्सेस इंटरनेशनल स्कूल, द्वितीय स्थान- ऋषभ एकेडमी, तृतीय स्थान- केके गर्ल्स इंटर कॉलेज
विजेताओं को नकद राशि और ट्रॉफी प्रदान की गईं। एमआईटी के बीएससी ऑनर्स रसायन विज्ञान के छात्रों ने फॉग कंडेंसर, एसीटिलीन उत्पादन, और हर्बल कॉस्मेटिक उत्पादों का प्रदर्शन कर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया।
0 Comments