खेलों में एमआईईटी का प्रदर्शन:
- टेबल टेनिस: बॉयज और गर्ल्स दोनों वर्गों में एमआईईटी की टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर विजेता का खिताब जीता।
- खो-खो: एमआईईटी की बॉयज और गर्ल्स दोनों टीमों ने जीत दर्ज की।
- चेस: बॉयज वर्ग में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, बिजनौर ने जीत हासिल की, जबकि गर्ल्स में एमआईईटी की टीम विजयी रही।
- बैडमिंटन: बॉयज और गर्ल्स दोनों में एमआईईटी ने विजेता का ताज अपने नाम किया।
- कबड्डी: एमआईईटी की बॉयज और गर्ल्स टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जीत दर्ज की।
- बास्केटबॉल: बॉयज में भारत इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी विजेता रही, जबकि गर्ल्स में एमआईईटी की टीम ने जीत हासिल की।
- वॉलीबॉल: दोनों वर्गों में एमआईईटी की टीम विजेता रही।
- शॉट पुट: बॉयज वर्ग में वीरा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, बिजनौर के पीयूष ने गोल्ड मेडल जीता, जबकि गर्ल्स वर्ग में भारत इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की तान्या विजयी रहीं।
एमआईईटी के निदेशक डॉ. एसके सिंह ने इस अवसर पर कहा कि यह उपलब्धि एमआईईटी के लिए गर्व का विषय है, जिसने खेलों में भी अपनी उत्कृष्टता का मानक स्थापित किया है। सभी विजेता टीमों को अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में खेलने का मौका मिलेगा। फेस्ट के दौरान सभी शीर्ष 3 विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एकेटीयू के ऑब्जर्वर डॉ. एसएन मिश्रा, एमआईईटी के निदेशक डॉ. एसके सिंह, डीएसडब्ल्यू हनी तोमर, अजय चौधरी और डीन अकादमिक डॉ. संजीव सिंह भी उपस्थित रहे।
0 Comments