मेरठ। एमआईईटी (मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी) में दो दिवसीय एकेटीयू जोनल स्पोर्ट्स फेस्ट का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू), लखनऊ के निर्देशन में आयोजित इस खेल महोत्सव में 10 जिलों से संबद्ध 19 कॉलेजों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अर्जुन अवॉर्डी अलका तोमर, एकेटीयू से ऑब्जर्वर डॉ. एसएन मिश्रा, एमआईईटी के निदेशक डॉ. एसके सिंह और डीएसडब्ल्यू हनी तोमर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।मुख्य अतिथि अलका तोमर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल के साथ-साथ अनुशासन भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। खेलों के माध्यम से अनुशासन की भावना उत्पन्न होती है और इससे नेतृत्व क्षमता भी विकसित होती है।स्पोर्ट्स फेस्ट के पहले दिन 19 कॉलेजों के 700 से अधिक छात्र-छात्राओं ने आठ विभिन्न खेलों में भाग लिया। बास्केटबॉल में बॉयज कैटेगरी में आईआईएमटी गंगानगर की टीम सेमीफाइनल में पहुंची, जबकि वॉलीबॉल में एमआईईटी की टीम ने विद्या कॉलेज को हराकर सेमीफाइनल में स्थान सुनिश्चित किया। इसी प्रकार, दीवान इंजीनियरिंग कॉलेज की टीम ने एसडी मुजफ्फरनगर को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। खो-खो प्रतियोगिता में एमआईईटी और बीआईटी के बॉयज और गर्ल्स दोनों ही टीमों ने फाइनल में प्रवेश किया। पहले दिन बैडमिंटन, एथलेटिक्स (100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर रेस), जैवलिन थ्रो, हाई जंप, शॉट पुट, रिले रेस, खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस और शतरंज आदि खेलों के लीग मैच आयोजित किए गए। दूसरे दिन इन खेलों के फाइनल मुकाबले होंगे, जिनमें विजेता टीमों का सम्मान किया जाएगा।
0 Comments