Subscribe Us

इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में मनाया इंजीनियर डे


साहिबाबाद। इंजीनियर्स क्लब एनसीआर के तत्वावधान में इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में इंजीनियर डे का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रतिष्ठित इंजीनियरों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर मौजूद प्रमुख इंजीनियरों में इं. सुभाष चंद (रेलवे), इं. श्रीदत्त कौशिक (उद्योग), इं. जी.सी. त्रिपाठी (मेरठ), इं. शिवराज सिंह (जल निगम), इं. महेश चंद शर्मा, इं. अमरीष गर्ग (अध्यक्ष, उद्योग), इं. सत्यम अग्रवाल (मुख्य संयोजक, व्यापार), इं. शिशिर गोयल, इं. यशपाल सिंह, और इं. त्रिपाल सिंह शामिल थे।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में "सस्टेनेबल सॉल्यूशन फॉर सोसाइटी के प्रोब्लम" विषय पर पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने बेहतरीन समाधान प्रस्तुत किए।

प्रतियोगिता में अनुष्का गौतम, ख्याति शर्मा, और मयंक त्यागी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिन्हें तीन हज़ार रुपए  का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। दूसरे स्थान पर शुभम जोशी और प्रणय निगम रहे, जिन्हें दो हज़ार रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया। तीसरा स्थान कुणाल शर्मा, हर्ष कौशिक, और हर्षित मिश्रा को मिला, जिन्हें एक हज़ार रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।

इस कार्यक्रम में इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज के वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ. अजय कुमार, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ मीनाक्षी शर्मा, डॉ विजई सिंह, डॉ पूजा त्रिपाठी, डॉ तृप्ति शर्मा, डॉ कुमुद कुंडू, डॉ नीता वर्मा, डॉ रागिनी मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments