मेरठ। मेरठ के चार छात्रों, निशांत सिरोही, पूर्णिमा, खुशबू, और सूर्यांश सिरोही ने मिलकर परपैनी वर्क्स नामक एक अनूठी ऐप तैयार की है। यह ऐप उपयोगकर्ताओं को घर बैठे ही विभिन्न सेवाओं जैसे इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक, एसी टेक्नीशियन, ब्यूटी पार्लर प्रोफेशनल्स आदि को बुलाने की सुविधा देती है।
परपैनी वर्क्स ऐप को विकसित करने वाले सभी छात्र बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के स्नातक हैं और यह स्टार्टअप एमआईईटी इनक्यूबेशन फोरम का हिस्सा है। ऐप पर हर पेशे के लोग खुद को रजिस्टर कर सकते हैं और अपना पोर्टफोलियो बनाकर अधिक से अधिक काम आकर्षित कर सकते हैं, जिससे उनकी पेशेवर पहचान मजबूत होती है।
परपैनी वर्क्स एलएलपी, एक मेरठ स्थित टेक्नोलॉजी इनोवेशन स्टार्टअप है, जिसका लक्ष्य हर सेवा को एक ही ऐप के माध्यम से उपलब्ध कराना है। यह ऐप खासकर उन महिलाओं के लिए फायदेमंद है, जो घर से बाहर जाकर काम ढूंढने में असमर्थ हैं। ऐप के माध्यम से, वे अपने कौशल के अनुसार काम चुन सकती हैं और अपने घर के पास ही अपनी सुविधानुसार काम कर सकती हैं।
इसके अलावा, परपैनी वर्क्स ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी एक विशेष सेवा विकसित की है। जिन सीनियर सिटिज़न्स को ऐप का उपयोग करना कठिन लगता है, वे परपैनी के कॉल-थ्रू फीचर का उपयोग करके सीधा कॉल कर अपनी जरूरत की सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं।
परपैनी वर्क्स का मुख्य उद्देश्य है, समाज के हर वर्ग को उनकी क्षमता के अनुसार काम दिलाना और ग्राहकों को उनके घर के आराम से सेवाएं उपलब्ध कराना। यह ऐप तकनीक और सेवाओं के सही संयोजन से समाज के हर वर्ग को फायदा पहुंचाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है।
0 Comments