मेरठ। श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय के वेंकटेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में 300 से अधिक डॉक्टरों और 1000 से अधिक मेडिकल छात्रों ने पश्चिम बंगाल, कोलकाता में हुई पीजी डॉक्टर की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया। इस दुखद घटना के विरोध में संस्थान परिसर में कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष सुधीर गिरि और प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वेंकटेश्वरा परिवार इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि बिटिया को न्याय दिलाने के लिए वेंकटेश्वर परिवार संघर्ष करता रहेगा और इस घटना की घोर निंदा की।इस कैंडल मार्च में डीन एकेडमैक संजीव भट्ट, एमएस डॉ. आईबी राजू, डॉ. सच्ची अहलावत, डॉ. मोनिका देशवाल, डॉ. शिवम अग्रवाल, डॉ. मानिक त्यागी, डॉ. अल्ताफ, डॉ. शाहिद मीर, डॉ. प्राची त्यागी समेत समस्त मेडिकल, नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ भी उपस्थित रहे।
डॉ. राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति और आधिकारिक प्रतिनिधि के रूप में संस्थान का नेतृत्व कर रहे हैं, ने पुनः इस घटना की निंदा की और कहा कि न्याय मिलने तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।
0 Comments