छात्रों ने उत्साहपूर्वक इस अवसर का स्वागत किया, जिससे उनके करियर की संभावनाएं और बढ़ गई हैं। इस अवसर पर बी.टेक इंजीनियरिंग की सभी शाखाओं से 250 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। छात्रों का टीसीएस निंजा,टीसीएस डिजिटल,टीसीएस प्राइम पोस्ट के लिए इंटरव्यू लिए गए।
जिसमें सालाना पैकेज 3.5 लाख से लेकर 9 लाख रुपये तक का है। तकनीकी, एचआर, एमआर राउंड के बाद टीसीएस द्वारा छात्रों का अंतिम चयन किया गया। चयनित छात्रों को एक सप्ताह के भीतर ईमेल के जरिए ऑफर लेटर भेज दिए जाएंगे। कॉलेज के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड मनदीप सिंह ने सभी कंपनी एचआर प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया। चेयरमैन विष्णु शरण,वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल,निदेशक डॉ अजय कुमार,प्रबंधन सदस्य आकांक्षा अग्रवाल, प्रिंसिपल डॉ विकास गुप्ता,अजय चौधरी ने सभी छात्रों को शुभकामना दी।
0 Comments