-विद्यार्थी विज्ञान मंथन में भाग लेने के लिए छात्र करे 15 सितंबर 2024 तक पंजीकरण
मेरठ। मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में वसुधैव विज्ञान संस्थान, विज्ञान भारती की मेरठ प्रांत इकाई ने विद्यार्थी विज्ञान मंथन की विवरणिका का विमोचन किया। इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ मयूरी दत्त विद्यार्थी विज्ञान मंथन की राष्ट्रीय वरिष्ठ सदस्य, विशिष्ट अतिथि विज्ञान भारती मेरठ प्रांत के अध्यक्ष पुनीत अग्रवाल, विज्ञान विद्यार्थी मंथन के प्रदेश कोऑर्डिनेटर ड़ॉ आरपी सिंह (भूतपूर्व वैज्ञानिक डीआरडीओ),डॉ धीरेंद्र कुमार द्विवेदी, डॉ प्रियांक शर्मा,ड़ॉ हिमांशु शर्मा ने शामिल थे। इन सभी ने मिलकर विद्यार्थी विज्ञान मंथन की विवरणिका का विमोचन किया।
इस दौरान वर्ष 2023 में विद्यार्थी विज्ञान मंथन में मेरठ से देश में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले एमआईईटी स्कूल के कक्षा 8 के छात्र तन्मय चौधरी को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
डॉ मयूरी दत्त ने कहा की विद्यार्थी विज्ञान मंथन का उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक सोच और नवाचार को बढ़ावा देना है, जिससे वे विज्ञान के प्रति जागरूक और प्रेरित हो सकें। इसके अंतर्गत विभिन्न कार्यशालाएँ, सेमिनार और प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी, ताकि विद्यार्थी अपने ज्ञान को और विस्तारित कर सकें।
प्रमुख विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन और प्रेरणादायक भाषण भी दिए जाएंगे, जिससे छात्रों को विज्ञान के क्षेत्र में नवीनतम प्रगति और अनुसंधान के बारे में जानकारी मिल सके।
प्रदेश कोऑर्डिनेटर ड़ॉ आरपी सिंह ने कहा की उभरते भारत के लिए एक डिजिटल आधारित और सबसे बड़ी विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा विद्यार्थी विज्ञान मंथन विज्ञान भारती की एक पहल है, जो भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तहत आने वाली संस्था राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के तहत आने वाली स्वायत्त संस्था राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद के सहयोग से संचालित है। विद्यार्थी विज्ञान मंथन छठी से ग्यारहवीं कक्षा के स्कूली छात्रों के बीच विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है। विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2024 के पंजीकरण 15 सितंबर 2024 तक खुले हुए हैं। विद्यार्थी विज्ञान मंथन की वेबसाइट https://vvm.org.in/ पर छात्र पंजीकरण कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाकर सभी आवश्यक विवरण प्राप्त करें।
0 Comments