Subscribe Us

एकेटीयू दीक्षांत समारोह : एमआईईटी की झलक जैन को कुलाधिपति स्वर्ण पदक मिला

- बीटेक ईसीई निकिता सिंह को स्वर्ण पदक, हर्ष चौहान को एकेटीयू स्टूडेंट स्टार्टअप अवार्ड

मेरठ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के 22 वें दीक्षांत समारोह का आयोजन मंगलवार को एकेटीयू के परिसर स्थित पंडित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की। बतौर मुख्य अतिथि एमिरेट्स-जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर्स इंडिया सीईओ राजीव चाबा और विशिष्ट अतिथि मंत्री प्राविधिक शिक्षा विभाग आशीष पटेल रहे।अतिथियों ने मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एमआईईटी) की बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग ग्रुप में झलक जैन ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। झलक जैन को कुलाधिपति स्वर्ण पदक दिया गया। छात्रा को बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से प्रोत्साहन के तौर पर 31 हज़ार रुपए दिए गए। साथ ही एमआईईटी इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की छात्रा निकिता सिंह को पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर आने पर स्वर्ण  पदक से सम्मानित किया। इस दौरान एमआईईटी बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के द्वितीय वर्ष का छात्र हर्ष चौहान को एकेटीयू स्टूडेंट स्टार्टअप अवार्ड से नवाजा गया। इस अवसर पर चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, कैंपस निदेशक डॉ एसके सिंह,डीन प्रो डॉ अंकुर सक्सेना,डीन डॉ संजीव सिंह,डीएसडब्ल्यू हनी तोमर, मीडिया अजय अजय चौधरी ने बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments