मेरठ। नैस्कॉम फाउंडेशन की ओर से टेक्निकल सर्टिफिकेशन कोर्स के लिए ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान देशभर के सैकड़ों इंजीनियरिंग कॉलेजों ने हिस्सा लिया। जिसमें सबसे ज्यादा मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के बीटेक अंतिम वर्ष के 1100 छात्रों ने पंजीकरण कराया। जिसमें सभी ने कोर्स भी पूरा किया। इसी आधार पर एमआईईटी को पूरे देश में प्रथम स्थान पर रहने पर गोल्ड चैंपियन अवार्ड से सम्मानित किया गया। नैसकॉम फाउंडेशन की सीईओ निधि भसीन ने एमआईईटी को गोल्ड चैंपियन सर्टिफिकेट प्रदान किया। इस मौके पर एमआईईटी के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, कैंपस डायरेक्टर डॉ. एसके सिंह, प्लेसमेंट डायरेक्टर आकांक्षा अग्रवाल, कोऑर्डिनेटर शैलेन्द्र कुमार सिंह मौजूद रहे।
0 Comments