Subscribe Us

एमआईईटी में टीसीएस प्लेसमेंट प्रक्रिया आयोजित, छात्रों ने दिया फाइनल इंटरव्यू

मेरठ।  मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में शनिवार को सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी टीसीएस की ओर से टीसीएस एनक्यूटी प्लेसमेंट प्रक्रिया 2024 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बी.टेक इंजीनियरिंग की सभी शाखाओं से 300 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। छात्रों का टीसीएस निंजा,टीसीएस डिजिटल,टीसीएस प्राइम पोस्ट के लिए इंटरव्यू लिए गए। जिसमें सालाना पैकेज 3.5 लाख से लेकर 9 लाख रुपये तक का है। तकनीकी, एचआर, एमआर राउंड के बाद टीसीएस द्वारा छात्रों का अंतिम चयन किया गया। टीसीएस के 22 पैनल में टीसीएस के 56 साक्षात्कारकर्ताओं ने छात्रों का अंतिम साक्षात्कार लिया। इस प्लेसमेंट ड्राइव में केवल उन्हीं छात्रों ने भाग लिया, जिन्होंने पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की थी। चयनित छात्रों को एक सप्ताह के भीतर ईमेल के जरिए ऑफर लेटर भेज दिए जाएंगे।

प्लेसमेंट डायरेक्टर आकांक्षा अग्रवाल ने कहा की एमआईईटी ने नई तकनीकों को एक दशक पहले ही अपना लिया था। हमारे स्टूडेंट इंडस्‍ट्री 4.0 के साथ-साथ नवीनतम तकनीकों को सीखने और अपनाने में हमेशा आगे रहे हैं, जिसका परिणाम कॉलेज के बेहतरीन प्‍लेसमेंट में साल-दर-साल दिखता रहा है।
कॉलेज की प्लेसमेंट डायरेक्टर आकांक्षा अग्रवाल ने सभी कंपनी एचआर प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया। चेयरमैन विष्णु शरण,वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल,कैंपस डायरेक्टर प्रो डॉ एसके सिंह,डीन एकेडेमिक्स डॉ संजीव सिंह,डीएसडब्ल्यू डॉ हनी तोमर, शैलेंद्र सिंह,नवीन कौशिक,धर्मेंद्र शर्मा,अजय चौधरी ने सभी छात्रों को शुभकामना दी।

Post a Comment

0 Comments