मेरठ। एमआईईटी स्कूल जागृति विहार में कक्षा 4 और 5 के बच्चों द्वारा समुद्र मंथन पर नाटक मंचन किया। कार्यक्रम में बच्चों ने समुद्र मन्थन एक प्रसिद्ध हिन्दू धर्मपौराणिक कथा का सजीव चित्रण दिखाया। बच्चों ने मंथन से निकले रत्नों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा भगवान शिव के बाद 12 ज्योतिर्लिंगों को क्रमवार प्रस्तुत कर अन्य जानकारी दी गयी।
बच्चों ने नाटक में दिखाया की समुद्र मंथन के दौरान क्षीरसागर से सर्वप्रथम बेहद प्रचंड और तीव्र हलाहल विष निकला था। जिसका एक नाम कालकूट भी है। यह इतना तीव्र विष था कि संपूर्ण सृष्टि इससे नष्ट हो सकती थी। संसार की रक्षा करने के लिए इस विष का पान भगवान शिव ने किया था। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या डॉ सिल्की वर्मा,कोऑर्डिनेटर बुलबुल चौधरी,अहिंसा वर्मा रहे।
0 Comments