देश के प्रत्येक युवा को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध :एम. लता गौतम
साहिबाबाद। औद्योगिक क्षेत्र साइट 4 स्थित इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में मॉडल करियर सेंटर, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ करियर सर्विस (एनआईसीएस), श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एक दिवसीय कैरियर फेयर सहित मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया गया। मेगा जॉब फेयर में लगभग 100 नेशनल और मल्टीनेशनल कंपनियों ने भाग लिया।जॉब फेयर का उद्घाटन मुख्य अतिथि रोजगार निदेशक व इंचार्ज राष्ट्रीय कैरियर सेवा संस्थान से एम.लता गैतम, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ अजय कुमार, प्रबंधन सदस्य आकांक्षा अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया।
निदेशक रोजगार एम. लता गौतम ने कहा कि करियर फेयर कम जॉब फेयर देश का पहला ऐसा मॉड्यूल है। जिसमें छात्रों को नौकरियों के साथ-साथ भविष्य के करियर के बारे में भी जागरूक किया। हम देश के प्रत्येक युवा को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है। एम गौतम ने रोजगार मंत्रालय द्वारा चलाई जारी विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया।
रोजगार मेले में सुबह से नौकरी पाने वाले युवाओं की भीड़ उमड़ी रही। साक्षात्कार की प्रक्रिया शाम तक चलती रही। जिसमें जिसमें इंटर, आईटीआई, डिप्लोमा, बीबीए, बीसीए, बीएससी, बीए, बीटेक, एमबीए, एमसीए,सभी ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट पास उम्मीदवारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा इंटरव्यू और एच.आर राउंड के बाद 203 छात्रों का अंतिम राउंड के लिए कंपनी द्वारा चयन किया गया। जॉब फेयर में हाइक एजुकेशन कंपनी द्वारा अधिकतम पैकेज 5.2 लाख वार्षिक पैकेज रहा। एमएमपीएल ग्लोबल कंपनी द्वारा छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जॉब के ऑफर भी दिए गए।
जॉब फेयर में जेनपैक्ट, एनआईआईटी फाउंडेशन,एसेंचर, स्टार हेल्थ, महिंद्रा ट्रैक्टर,एलआईसी,एसबीआई लाइफ, एचडीबी फाइनेंस,क्विक्स कॉर्प लिमिटेड,फर्स्ट सोर्स,स्विग्गी,टाइम्सप्रो,बजाज कैपिटल आदि कंपनियों ने हिस्सा लिया।
साथ ही कॅरियर मेले में विद्यार्थियों की जर्मन और रूस में उच्च शिक्षा के लिए काउंसलिंग की गई। कौशल विकास, माइंड मैपिंग आदि कार्यशालाएं भी आयोजित की गईं। जिससे छात्रों को भविष्य की राह नजर आई।
0 Comments