-100 कंपनियां ले रही हिस्सा, 5 हज़ार से ज्यादा वैकेंसी
मेरठ। मॉडल करियर सेंटर, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ करियर सर्विसेज (एनआईसीएस), श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में 19 जुलाई को एक दिवसीय मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा। मेगा जॉब फेयर में 100 से अधिक नेशनल और मल्टीनेशनल कंपनियां भाग ले रही हैं। जिसमे पार्ले जी,टेक महिंद्रा, स्विग्गी,टाइम्सप्रो,जेनपैक्ट,ईआरडी बैटरियां,क्वेस्ट कार्पोरेशन,एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस,एलआईसी इंडिया,वीएसएस टेक सॉल्यूशंस,एचडीबी वित्तीय बजाज कैपिटल,स्टार हेल्थ आदि कंपनियों प्रमुख है।
जिसमें इंटर, आईटीआई, डिप्लोमा, बीबीए, बीसीए, बीएससी, बीए, बीटेक, एमबीए, एमसीए,सभी ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट पास उम्मीदवारों के लिए 5 हज़ार से अधिक रिक्तियां हैं। विद्यार्थियों के लिए जॉब फेयर पूर्णतः निःशुल्क है। इच्छुक छात्र इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं या 19 जुलाई 2024 को इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में पंजीकरण करके सीधे भाग ले सकते हैं।
छात्रों का चयन करने के लिए कम्पनियों के एच.आर. अधिकारियों के अतिरिक्त तकनीकी अधिकारी भी रोजगार मेले में उपस्थित रहेगें। कंपनियों के प्रतिनिधि लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार द्वारा छात्रों का चयन करेंगे। छात्रों को 5 रिज्यूमे, 5 पासपोर्ट साईज फोटो, आईडी और मूल प्रमाण पत्र फोटो कापी सहित लाने होगें।
0 Comments