Subscribe Us

डॉ राजीव त्यागी ने राज्यपाल से की भेंट, श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय शिक्षा के नए आयाम स्थापित करता

- श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी ने लखनऊ राजभवन में महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से की शिष्टाचार भेंट | 
- समूह चेयरमैन डा. सुधीर गिरि के आधिकारिक प्रतिनिधि के रूप में डा. राजीव त्यागी ने महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल महोदया से भेंट कर उनको पुष्प गुच्छ एवं लार्ड वैंकटेश्वरा की मूर्ति भेंट कर किया अभिनन्दन | 
- राजभवन में करीब बीस मिनट की इस शिष्टाचार भेंट में प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी ने श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय द्वारा नयी शिक्षा नीति को शत प्रतिशत लागू करने और उच्च शिक्षा एवं जन-स्वास्थ्य के लिए किये जा रहे शानदार कार्यों के अलावा महिला सशक्तिकरण, नशामुक्त भारत, जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए सतत किये जा रहे कार्यों की रिपोर्ट महामहिम राज्यपाल महोदया को प्रस्तुत की | 
- श्री वैंकटेश्वरा समूह द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, गजरौला विशेष रूप से अपेक्षाकृत पिछड़ें  एवं ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च शिक्षा, जन-स्वास्थ्य एवं महिला सशक्तिकरण को लेकर किये जा रहे शानदार कार्यों की प्रशंसा करते हुए महामहिम राज्यपाल महोदया ने अपने “लिखित शुभकामना संदेश” में कहा कि भगवान तिरुपति जी के नाम पर स्थापित यह विश्वविद्यालय समाज एवं देश के प्रति उत्कृष्ट काम करते हुए प्रभावी तरीके से राष्ट्र धर्म के कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा है| 
- आज का दिन श्री वैंकटेश्वरा समूह के लिए बेहद खास रहा | श्री वैंकटेश्वरा समूह के संस्थापक अध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा. सुधीर गिरि के निर्देश पर श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति एवं समूह चेयरमैन के आधिकारिक प्रतिनिधि शिक्षाविद डा. राजीव त्यागी ने लखनऊ राजभवन में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महामहिम श्रीमती आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय द्वारा उच्च शिक्षा, जनस्वास्थ्य एवं महिला सशक्तिकरण को लेकर लगातार विगत पन्द्रह वर्षों से किये गये प्रभावी कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की | महामहिम राज्यपाल महोदया ने श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे शानदार कार्यों की प्रशंसा करते हुए अपने लिखित “शुभकामना संदेश” में श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय द्वारा शानदार प्रभावी तरीके से राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने एवं भविष्य के लिए स्किल्ड युवाओं की फौज तैयार करने का आवाहन किया है , जो कि विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उत्तर प्रदेश एवं देश का मजबूती से प्रतिनिधित्व कर सकें | 
- आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संस्थापक अध्यक्ष एवं कुलाधिपति डा. सुधीर गिरि के आधिकारिक प्रतिनिधि एवं श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी ने अपरान्ह एक बजे लखनऊ राजभवन में उत्तर प्रदेश की गवर्नर महामहिम श्रीमती आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट करते हुए श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय द्वारा “नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति” को अपने विश्वविद्यालय में शत-प्रतिशत लागू करते हुए उच्च शिक्षा, जन- स्वास्थ्य एवं महिला सशक्तिकरण के लिए किये जा रहे प्रभावी कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की | 
- अपने लिखित “शुभकामना संदेश” में महामहिम राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कहा कि बहुत ही शानदार रोजगारपरक “नई शिक्षा नीति” को शत-प्रतिशत लागू करने पर श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय प्रबंधन एवं उसकी पूरी टीम को मेरी शुभकामनाएँ | मुझे आशा है कि आप निकट भविष्य में भी “उत्कृष्ट शिक्षा, मानव स्वास्थ्य एवं महिला सशक्तिकरण” की दिशा में लगातार काम करते हुए भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहेंगे| 
- श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी की महामहिम राज्यपाल से उच्च शिक्षा पर शिष्टाचार भेंट एवं महामहिम द्वारा श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के शानदार शैक्षणिक कार्यों के लिए “शुभकामना संदेश” देने पर डा. राजीव त्यागी को बधाई देने वालों का ताँता लग गया | उनको बधाई देने वालों में श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रधान सलाहकार एवं कुमाऊँ विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. वी.पी.एस. अरोड़ा, पंतनगर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. ए.के.शुक्ला, सीईओ अजय श्रीवास्तव, समूह सलाहकार आर.एस शर्मा, कुलसचिव डा. पीयूष पांडेय, डा. दिव्या गिरधर, डा. स्नेहलता, डा. मोहित शर्मा, डा. योगेश्वर शर्मा, डा. राजेश सिंह, डा. संजीव भट्ट , डा. नीतू पंवार, डा. राहुल कुमार, डा. आशुतोष सिंह, डा. टी.पी. सिंह, डा. राजवर्धन, डा. दिनेश गौतम, डा. विश्वनाथ झा, मेरठ परिसर से डा. प्रताप मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे |

Post a Comment

0 Comments