मेरठ। भारतीय खो खो संघ द्वारा खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत अस्मिता राष्ट्रीय महिला सीनियर खो खो लीग का आयोजन 28 जून से 30 जून 2024 तक एनएच 58 मेरठ बाईपास रोड स्थित एमआईईटी में होगा। यह जानकारी खेल आयोजकों ने साथ फेरे रेस्टोरेंट में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। इस दौरान खेल आयोजक अजय चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में देश की 12 राज्यों की महिला खो-खो टीम प्रतिभाग करेगी। जिसमें दिल्ली, गुजरात, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, मध्य भारत, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, विदर्भ, राजस्थान, असम और मेजबान उत्तर प्रदेश शामिल है।
खेलो इंडिया खो खो लीग के संयोजक अशोक त्रिपाठी ने बताया कि प्रतियोगिता में 12 टीमों को चार पूल में बांटा जाएगा। प्रतियोगिता में 15 मैच खेले जायेंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन 28 जून को दोपहर 3:30 बजे एमआईईटी के सभागार में होगा। इस अवसर पर भारतीय खो खो संघ के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल,भारतीय खो खो संघ के महासचिव एमएस त्यागी,जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा,उप जिलाधिकारी बृजेश सिंह,मुख्य चिकित्सा अधिकारी अखिलेश मोहन मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर कॉन्फ्रेंस में विपुल सिंघल,संजय भारद्वाज, भूपेंद्र सिंह भूपी, रजनीश कौशल, अखिल गौतम, मनोज अग्रवाल, गौरव चतुर्वेदी एवं जयप्रकाश उपस्थित रहे।
0 Comments