Subscribe Us

बौद्धिक संपदा अधिकार के बारे में जागरूकता की जरूरत : डॉ शरथ पत्तर



मेरठ। छात्रों में नवाचार और उद्यमशीलता को प्रेरित करने के लिए उद्योग और आंतरिक व्यापार को बढ़ावा देने के लिए विभाग,वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय एवं एमआईईटी इन्क्यूबेशन फ़ोरम द्वारा बौद्धिक संपदा अधिकारों का मूल सिद्धांत विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

इस दौरान उद्योग और आंतरिक व्यापार को बढ़ावा देने के लिए विभाग,वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय से सहायक प्रबंधक डॉ शरथ पत्तर ने छात्राओं को आईपीआर के बारे जानकारी दी । उन्होंने कहा कि आज के परिप्रेक्ष्य में बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) का महत्त्व बहुत बढ़ गया है। बौद्धिक संपदा अधिकार के बारे में जानकारी प्राप्त कर विद्यार्थी अपने टैलेंट को, अपने आविष्कार को नई पहचान दे सकता है। बौद्धिक संपदा अधिकार के बारे में लोगों के बीच जागरूकता की जरूरत है। बुद्धि की शक्ति से हम कुछ भी बेहतर करने में सक्षम हैं। बौद्धिक संपदा की उपयोगिता को विश्व को फायदा मिल रहा। इनक्यूबेशन फोरम मैनेजर रेहान अहमद ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम निश्चित तौर पर उद्यमिता के क्षेत्र में जाने वाले छात्रों के लिए सहायक होंगे। छात्रों को ट्रेडमार्क, कॉपीराइट, पेटेंट आदि की जानकारी दी  और भारत सरकार द्वारा कार्यक्रम स्टार्टअप योजना के लाभ के बारे में बताया और छात्रों को स्टार्ट अप के लिए जागरूक किया।

इस अवसर पर एमआईईटी ग्रुप के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर डॉ अरुण पर्वते, इनक्यूबेशन फोरम मैनेजर रेहान अहमद, डॉ रंजीत, मीनाक्षी सिंह डॉ अमित आहूजा, मीडिया प्रभारी अजय चौधरी आदि मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments