मेरठ। क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, मेरठ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सहारनपुर जनपद में चार दिवसीय एकीकृत संचार एवं लोक संपर्क कार्यक्रम के अंतर्गत जे वी जैन कॉलेज सहारनपुर में प्रधानमंत्री किसान योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, नीम कोटेड यूरिया, ई-नाम, सोएल (मिटटी) हेल्थ कार्ड, रिकार्ड एम.एस. पी. तथा गर्वनमेन्ट प्रिक्योरमेन्ट, रिकार्ड डी.बी.टी. तथा गन्ना किसानों के बकायों तथा एरियर का निपटारा विषयों पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सचल प्रदर्शनी जागरूकता रथ को जे वी जैन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर वकुल बंसल और क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, मेरठ शिवानंद पांडे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पूर्वाह्न में ही जेवी जैन महाविद्यालय के छात्रों के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करके सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10 प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया। प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो लखनऊ द्वारा पंजीकृत सांस्कृतिक दल ने शिक्षाप्रद एवं मनोरंजक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। 9 जनवरी 2022 और 10 जनवरी 2022 को कोविड 19 से बचाव के अनुरूप व्यवहार और मतदाता जागरूकता के संबंध में सहारनपुर जनपद में प्रचार अभियान का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत सहारनपुर जनपद के भलस्वा ग्राम और हसनपुर ग्राम में एकीकृत संचार एवं लोक संपर्क कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन दोनों गांवों में उपस्थित ग्राम वासियों विद्यार्थियों शिक्षकों और गणमान्य व्यक्तियों के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन करके उत्साह पूर्वक भागीदारी करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10-10प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो लखनऊ द्वारा पंजीकृत सांस्कृतिक दल ने शिक्षाप्रद और मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसके माध्यम से उपस्थित सभी लोगों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान में भाग लेने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को समर्थ बनाने में योगदान करने के लिए प्रेरित किया गया।साथ ही, कोविड 19 महामारी से बचाव के लिए मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग और हैंड हाईजीन करने के उपायों को पूरे तौर पर अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए भी अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित किया गया।
0 Comments