मेरठ । मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के बीएड विभाग में विश्व हिंदी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया Iजिसमें विद्यार्थियों के द्वारा हिंदी स्लोगन तैयार किए गए।
प्राचार्य डॉ सचिन कौशिक के द्वारा विश्व हिंदी दिवस के उद्देश्य , विश्व में हिंदी के प्रचार प्रसार तथा हिंदी भाषा के वैश्विक महत्व का विद्यार्थियों को ज्ञान प्रदान कराया गया। विविधताओं के देश भारत में हिंदी भाषा लोगों को एकता के सूत्र में पिरोती है। यह दुनिया भर में बसे भारतीयों को भावनात्मक रूप से एक साथ जोड़ने का काम करती है। इसी अहमियत को ध्यान में रखकर हर वर्ष 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है। इसका मकसद विश्व में हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए जागरूकता पैदा करना तथा हिंदी को वैश्विक भाषा के रूप में प्रस्तुत करना है। कार्यक्रम में सोनल, नीतिका, नेहा ,पारखी ,सीमा, लक्ष्मी ,गौरव आदि छात्र छात्राओं का कार्य सराहनीय रहा I कार्यक्रम का आयोजन विभाग के कोऑर्डिनेटर श्री मयंक वर्मा ने किया I
कार्यक्रम को सफल बनाने में बीएड के समस्त शिक्षकों मयंक वर्मा, रजनीश कौशल ,अशोक कुमार शर्मा ,प्रवेश कुमार आदि शिक्षकों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
0 Comments