Subscribe Us

एमआईईटी के बीएड विभाग द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन



मेरठ। बागपत बाईपास स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी के बीएड विभाग द्वारा कक्षा सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।  जिसमें शिक्षा से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों को थीम बनाकर कक्षा सज्जा की गई । प्रतियोगिता में 4 टोलियां बनाई गई जिसमें विवेकानंद टोली, आचार्य रामानुजम टोली ,महात्मा गांधी टोली, तथा भगत सिंह टोली शामिल थी । सभी डोलियों द्वारा विभिन्न विषयों जैसे -पर्यावरण संरक्षण शिक्षा का महत्व, सृजनात्मकता, शिक्षण अधिगम का महत्व आदि विषयों पर थीम बनाकर कक्षा सज्जा की गई । प्रतियोगिता में विशाखा ,वंदना, खुशबू ,खुशी ,विदुषी, मुस्कान, सक्षम लक्ष्मी सहित सभी छात्र छात्राओं ने अत्यंत प्रभावशाली सृजनात्मकता का परिचय देते हुए कार्यक्रम में प्रतिभाग किया ।



प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में संस्थान के डायरेक्टर डा अरुण कुमार पर्वते , रजिस्ट्रार संजय वशिष्ठ व एसपी सिंह तथा प्रियांक शर्मा आदि शामिल रहे । प्रतियोगिता में शामिल, ने सभी प्रतियोगियों का उत्साह वर्धन किया तथा विजेता टीम को पुरस्कार वितरित किए । बीएड विभाग के प्राचार्य डा सचिन कौशिक ने सभी प्रतियोगियों की थीम से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला तथा भविष्य में उसकी उपयोगिता से अवगत कराया ।प्रतियोगिता में महात्मा गाँधी टीम ने प्रथम,विवेकानन्द टीम ने द्वितीय तथा रामानुजम टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । चारो टीमों का मार्गदर्शक मयंक वर्मा, अशोक शर्मा,रजनीश कौशल तथा प्रवेश कुमार आदि शिक्षकों ने किया ।प्रतियोगिता का संचालन बीएड विभाग के कार्यक्रम कोर्डिनेटर मयंक वर्मा ने किया।


Post a Comment

0 Comments