- 51 हज़ार का चेक शहीद सैनिकों के आश्रितों के कल्याण के लिए दिया
मेरठ। सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन राकेश शुक्ला ने एमआईईटी चेयरमैन विष्णु शरण को झण्डा लगाते हुये देश की सेना के प्रति सम्मान प्रकट किया। साथ ही इस दौरान शहीदों को भी याद किया गया। एमआईईटी चेयरमैन विष्णु शरण ने 51 हज़ार का चेक शहीद सैनिकों के आश्रितों के कल्याण के लिए दिया गया।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन राकेश शुक्ला ने कहा कि आज जांबाज सैैनिकों के प्रति एकजुकता दिखाने का दिन है। बताया, सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 7 दिसम्बर 1949 से भारतीय सेना द्वारा हर साल मनाया जाता है। झंडा दिवस देश की सुरक्षा में शहीद हुये सैनिकों के परिवार के लोगों के लिया मनाया जाता है। इस दिन झण्डे की खरीद से एकत्र हुये धन को शहीद सैनिकों के आश्रितों के कल्याण में खर्च किया जाता है।
एमआईईटी चेयरमैन विष्णु शरण ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर शहीद और वर्दी में उन लोगों को याद किया, जिन्होने देश के सम्मान की रक्षा के लिए सीमाओं पर बहादुरी से दुशमनों का मुकलबा किया और अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। इस अवसर पर वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, रजिस्ट्रार संजय वशिष्ठ, मीडिया प्रभारी अजय चौधरी मौजूद रहे।
0 Comments