Subscribe Us

मेरठ जनपद के लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए चार दिवसीय मीडियम आईसीओपी जागरूकता अभियान

मेरठ। क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, मेरठ, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव  के विषय में मेरठ जनपद के लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए चार दिवसीय मीडियम आईसीओपी जागरूकता अभियान दिनांक 15 - 18 दिसंबर, 2021 को आयोजित किया गया। 

 
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की प्रोफेसर वाई. विमला, प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी और शिवानंद पांडे  ने आजादी के अमृत महोत्सव  के विषय में मेरठ के लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए सचल प्रदर्शनी(प्रदर्शनी का तीसरा दिवस) को बृहस्पति भवन, सीसीएस यूनिवर्सिटी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो मेरठ द्वारा चलाए जा रहे चार दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव जागरूकता अभियान के चौथे दिन के कार्यक्रमों का शुभारंभ किया।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के बृहस्पति भवन में आयोजित एकीकृत संचार एवं लोक संपर्क कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर वाली विमला ने कहा कि हमारे देश में स्वतंत्रता की चेतना आरंभिक समय से ही प्रखर रही है। हमारे देश के इतिहास में कुछ ऐसा कालखंड अवश्य रहा है जिसमें हम विभिन्न विदेशी शक्तियों के अधीन थे । लेकिन उस समय भी विदेशी आक्रांताओं के विरुद्ध निरंतर संघर्ष चल रहा था। हमें अपनी स्वतंत्रता की रक्षा करने के लिए और अपने देश की निरंतर प्रगति के लिए सक्षम प्रयत्न करें करना चाहिए। हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि जिस तरह से भारत विश्व गुरु का दर्जा प्राप्त कर विश्व में श्रेष्ठतम स्थान पर था उसी तरह से भविष्य में भी भारत विश्व गुरु का दर्जा प्राप्त करें और दुनिया में श्रेष्ठतम राष्ट्रों में अग्रणी बने। 

कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ता प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव हमें राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करता है और अपने कार्यों और विचारों में देश के हित को निरंतर ध्यान में रखने के लिए प्रेरित करता है। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी,मेरठ शिवानंद पांडे ने कार्यक्रम का परिचय देते हुए कहा कि सूचना प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार का क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, मेरठ आजादी के अमृत महोत्सव के  आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों के अंतर्गत देश के स्वतंत्रता संघर्ष के इतिहास स्वतंत्रता सेनानियों और स्वतंत्रता संघर्ष के आदर्शों के संबंध में लोगों को प्रेरित करने के लिए चार दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम संचालित कर रहा है।

इस चार दिवसीय  कार्यक्रम के चौथे दिन आज समापन के अवसर पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के हिंदी विभाग द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन विषय पर कराई गई  रचनात्मक प्रतियोगिताओं में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो लखनऊ में पंजीकृत सांस्कृतिक दल राग नृत्य कला मंच के कलाकारों ने देश भक्ति से संबंधित नृत्य संगीत प्रस्तुति के माध्यम से अत्यंत रोचक और शिक्षाप्रद कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में मेरठ इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के छात्रों ने भी भागीदारी की। विश्वविद्यालय के  हिंदी विभाग, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, संस्कृत विभाग और विश्वविद्यालय प्रशासन का अत्यंत महत्वपूर्ण सहयोग मिला। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मेरठ शिवानंद पांडे ने सभी का धन्यवाद किया।

Post a Comment

0 Comments