मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की एनएसएस इकाई द्वारा गांव बाड़म में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ दिग्विजय सिंह ने किसानों को सरकार द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री किसान धन योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, बीमा योजना तथा क्रेडिट कार्ड फैसिलिटी फॉर फार्मर आदि के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया।
किसानों को पराली न जलाने के लिए तथा मिट्टी की उर्वरता के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सोनू त्यागी प्रिंसिपल डॉ हिमांशु शर्मा, डॉ रघुवीर सिंह, सोनम तोमर, छात्र आयुष त्यागी, यश चौधरी, तुषार गोयल, मनीष कुमार आदि का सहयोग रहा। उक्त कार्यक्रम में 150 से अधिक ग्रामीण किसानों ने हिस्सा लिया।
0 Comments