Subscribe Us

महालक्ष्मी डिग्री कॉलिज ने किया पदक विजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित



CAMPUS ADDA| EDITOR AJAY CHAUDHARY

मवाना। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा आयोजित कराई गई वार्षिक अन्तरमहाविद्यालय खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के खेलों में महालक्ष्मी डिग्री कॉलिज में अध्ययनरत विद्यार्थियों नें विभिन्न पदक जीत कर कॉलिज का नाम रोशन किया। शनिवार को पदक विजेता विद्यार्थियों का महाविद्यालय द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। महालक्ष्मी डिग्री कॉलिज छोटा मवाना में शनिवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा कराई गई वार्षिक अंतरमहाविद्यालय प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले मेघावी विद्यार्थियों का सम्मान करने हेतु पदक विजेता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

 कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलिज चेयरमैन डॉ. प्रवीण मित्तल, कॉलिज निदेशक डॉ. मोहित यादव, यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अजय चौधरी, जिला महामंत्री ललित ठाकुर, तहसील महामंत्री उस्मान अली कॉलिज एकडमिक डीन शगुन देसवाल और कॉलिज रजिस्ट्रार संदीप ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कॉलेज रजिस्ट्रार संदीप ने सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों व पत्रकारों का स्वागत किया। कार्यक्रम में सभी पदक विजेता विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

शॉट पुट में आर्यन त्यागी ने गोल्ड मेडल,शॉट पुट महिला वर्ग में  शिवि शर्मा 200 मी. सिल्वर मेडल और 400 मी. में कांस्य पदक जीतने पर कॉलेज निदेशक डॉ. मोहित यादव ने मेडल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया,वहीं शॉट पुट में सना चौधरी सिल्वर मेडल,डिस्कस थ्रो में सत्यम सिंह कांस्य पदक ,बॉक्सिंग में जतिन और जुडो में निधि को कांस्य पदक जीतने पर मेडल और कॉलेज प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

सभागार में उपस्थित विद्यार्थियों और पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों ने विजेता विद्यार्थियों के लिए तालियां बजाकर सभी का उत्साहवर्धन किया।  कॉलिज चेयरमैन डॉ. प्रवीण मित्तल कहा कि आज बेहद ही हर्ष का दिन है कि हमारे  महाविद्यालय मे पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने कॉलिज का नाम रोशन किया। उन्होंने कहा कि जीवन में संघर्ष करते रहना ही जीवन है, हमें हमेशा प्रयत्नशील रहना चाहिए। 

कॉलिज निदेशक डॉ. मोहित यादव ने विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपकी ये जीत और आपको कॉलिज में मिले इस सम्मान के आप हकदार हो क्योंकि आपने अपनी मेहनत के दम ये हासिल किया है, इसलिए जीवन में कभी भी निराश और हताश नहीं होना चाहिए और लगातार प्रयास करते रहना चाहिए। 

कार्यक्रम  का सफल संचालन प्रवक्ता पूजा और  पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष शिवकुमार ने किया। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में बीपीईएस विभागाध्यक्ष विक्रम सिंह, प्रवक्ता कपिल, प्रवक्ता अब्दुल कादिर, बीकॉम विभागाध्यक्ष अरूण गुप्ता, प्रवक्ता अंशी नागर आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments