मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बी.एस.सी एग्रीकल्चर विभाग में फ्रेशर्स पार्टी आयोजन में छात्रों ने जमकर धमाल मचाया। दितीय वर्ष के छात्रों ने प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं का स्वागत करने के लिए पार्टी का आयोजन किया । कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ हिमांशु शर्मा और विभागध्यक्ष डॉ रघुराज सिंह ने सरस्वती वंदना व दीप प्रज्वलित कर किया ।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने विभिन्न प्रकार के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया । इस अवसर पर विभाग के छात्रों ने भांगड़ा की ताल पर जमकर झूमे, छात्रों ने कई अन्य कार्यक्रम जैसे डांस,सोलो सोंग ,शायरी, गेम्स व नाटक प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया । विद्यार्थियों की प्रतिभा ने सबका मन मोह लिया ,जहां एक और तेज पश्चिमी धुने बजी, वहीं दूसरी और पंजाबी भांगड़ा और गिद्धा पर छात्र-छात्राएं झूमे।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मिस्टर एंड मिस फ्रेशर्स कार्यक्रम रहा । जिसमें तीन राउंड हुए, प्रथम राउंड रैंपवॉक, दितीय राउंड टैलेंट तथा अंतिम राउंड में चयनित छात्र-छात्राओं से प्रश्नोत्तरी पूछे गए।
अंत में जजों ने मिस फ्रेशर श्रेया पांडे और मिस्टर फ्रेशर संयम जैन को चुना वही मिस्टर पर्सनैलिटी राजन सिंह, मिस पर्सनालिटी गुंजन यादव, बेस्ट टैलेंट मयंक त्रिपाठी, बेस्ट शायर दीपांशु, फेवरेट जूनियर मोहम्मद अबूसईद रहे।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ हिमांशु शर्मा,विभागध्यक्ष डॉ रघुराज सिंह, डॉ आशीष, डॉ हेमा नेगी और मीडिया मैनेजर अजय चौधरी आदि मौजूद रहे।
0 Comments