मेरठ। मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, मेरठ में एआईसीटीई आइडिया लैब द्वारा "आइडियाथॉन" का आयोजन किया गया था। अवार्ड समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. नीरज सक्सेना, सलाहकार एआईसीटीई और विशिष्ट अतिथि प्रो. धनंजय वी. गद्रे, सदस्य राष्ट्रीय संचालन समिति, एआईसीटीई-आइडिया लैब,कोऑर्डिनेटर डॉ अमित कुमार आहूजा,डायरेक्टर डॉ अरुण पर्वते, डीन बिजनेस स्कूल डॉ देवेंद्र कुमार अरोड़ा, मीडिया प्रभारी अजय चौधरी ने सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
आइडियाथॉन में 12 चुनौतियां जैसे स्वास्थ्य देखभाल और जैव चिकित्सा उपकरण, कृषि और ग्रामीण विकास, स्मार्ट वाहन, खाद्य प्रसंस्करण, रोबोटिक्स और ड्रोन, कचरे का प्रबंधन, साफ पानी, नवीकरणीय ऊर्जा, सुरक्षा निगरानी, सामाजिक कारण के लिए अनुप्रयोग विकास, स्मार्ट संचार, विविध पर अपना इनोवेटिव आइडिया देना था। इस दौरान 104 टीमों ने हिस्सा लिया,जिसमें से 23 टीमों का फाइनल चयन किया गया। एआईसीटीई आइडिया लैब के कोऑर्डिनेटर डॉ अमित कुमार आहूजा ने बताया कि टॉप 10 टीमों को नगद पुरस्कार के साथ-साथ सर्टिफिकेट और आइडिया को धरातल पर उतारने के लिए फंडिंग दी जाएगी। वही 13 टीमों को सर्टिफिकेट और आइडिया को धरातल पर उतारने के लिए फंडिंग मिलेगी।
डायरेक्टर डॉ अरुण पर्वते ने कहा की एमआईईटी ने नई तकनीकों को एक दशक पहले ही अपना लिया था। हमारे स्टूडेंट इंडस्ट्री 4.0 के साथ-साथ नवीनतम तकनीकों को सीखने और अपनाने में हमेशा आगे रहे हैं, जिसका परिणाम कॉलेज के बेहतरीन प्लेसमेंट में साल-दर-साल दिखता रहा है। एमआईईटी ने इंजीनियरिंग, फार्मेसी और प्रबंधन के क्षेत्र में एक प्रगतिशील परिवर्तन लाने के लिए हमेशा बड़ी पहल की है और उत्कृष्टता के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. नीरज सक्सेना, सलाहकार-द्वितीय (आईडीसी), अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) और विशिष्ट अतिथि प्रो. धनंजय वी. गद्रे, सदस्य राष्ट्रीय संचालन समिति, एआईसीटीई-आइडिया लैब द्वारा चयनित छात्रों अवार्ड समारोह में सम्मानित किया। इस दौरान चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर डॉ अरुण पर्वते, डीन बिजनेस स्कूल डॉ देवेंद्र कुमार अरोड़ा, मीडिया प्रभारी अजय चौधरी मौजूद रहे।
0 Comments