मेरठ। शोभित इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी मेरठ के स्कूल ऑफ एजुकेशन में ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका टॉपिक एक्शन रिसर्च इन द क्लासरूम प्रैक्टिकल इश्यूज था उक्त ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन शोभित विश्वविद्यालय मेरठ के कुलपति प्रोफेसर डॉ अजय राणा सर के मार्गदर्शन में हुआ। इस कार्यशाला को अमेठी यूनिवर्सिटी लखनऊ के शिक्षा विभाग के प्रोफेसर डॉ सुशांत कुमार राउल ने संचालित किया जिसमें शोभित इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी मेरठ के स्कूल ऑफ एजुकेशन के बीएड के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
डॉ सुशांत कुमार ने छात्र-छात्राओं को कक्षा कक्ष में एक्शन रिसर्च के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां दी जिससे भावी अध्यापक अपने अध्यापन काल में कक्षा कक्ष में आने वाली शिक्षण संबंधी समस्याओं का वैज्ञानिक विधि द्वारा निवारण कर सके। उक्त कार्यशाला बहुत ही प्रभावी एवं उपयोगी रही। स्कूल ऑफ एजुकेशन की निदेशक डॉ शैल ढाका ने विशेषज्ञ डॉ सुशांत कुमार राहुल का परिचय दिया और स्वागत किया। वर्कशॉप के अंत में असिस्टेंट प्रो उमा शर्मा ने विशेषज्ञ का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अध्यापक गण डॉ नंदिता त्रिपाठी, श्री सुनील कुमार गुप्ता एवं श्री राहुल तोमर इत्यादि उपस्थित रहे।
0 Comments