मेरठ। उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग संस्थान (एमएसएमई) द्वारा एमआईईटी इनक्यूबेशन फ़ोरम और एमएसएमई डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट आगरा के संयुक्त प्रयास से ई-राष्ट्रीय स्तर जागरूकता कार्यक्रम "संभव" का आयोजन किया गया। जिसमें स्टार्ट इन यूपी व वूमेन सेल वेन का सहयोग रहा। संगोष्ठी में मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल ने संस्थान में चल रही सभी उद्यमी और रिसर्च एंड डेवलपमेंट से संबंधित गतिविधियों की जानकारी दी।
इस दौरान एमएसएमई डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट आगरा के ज्वाइंट डायरेक्टर टी.आर शर्मा और असिस्टेंट डायरेक्टर ए.के गौतम ने भारत सरकार की उद्यमियों की सहायता के लिए सभी योजनाओं के बारे में अवगत कराया। सेशन के दौरान लाभान्वित उद्यमियों की कहानियों के बारे में भी बताया गया। नितेश गुप्ता सीए ने उद्यमिता शिक्षा पर व्याख्यान दिया और एमआईईटी इनक्यूबेशन फॉर्म के इनक्यूबेटी सुभाष राणा ने अपनीसफलता की कहानी को साझा किया। कार्यक्रम में रेहान अहमद, वंदना ठाकुर, डॉ पूनम रानी सहित एमआईईटी इनक्यूबेशन फ़ोरम के सभी सहयोगी रहे।
0 Comments