Subscribe Us

एमआईईटी में महिलाओं के प्रजनन अधिकार: मुद्दे एवं चुनौतियां विषय पर हुई चर्चा


मेरठ। महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए बागपत बाईपास क्रॉसिंग स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एमआईईटी) में राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग से ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसका विषय "महिलाओं की प्रजनन पसंद एक मौलिक अधिकार" रहा। इस दौरान विशेषज्ञ डॉ अंशु जिंदल, डॉ योगिता करवल, एडवोकेट हरिओम शर्मा, एडवोकेट सतीश शर्मा आदि ने अपने विचार रखे।

इस वेबीनार में 1000 से अधिक छात्र-छात्राएं जुड़े।

डॉ योगिता करवल कहा कि प्रजनन और गर्भपात महिला की निजी पसंद व अधिकार हैं। दूसरी ओर कई लोग यह मानते हैं कि राज्य का परम कर्त्तव्य है जीवन की रक्षा करना, न कि जीवन लेना। वे भ्रूण संरक्षण जीवन का अभिन्न अंग मानते हैं और गर्भपात को अनैतिक। 

इस अवसर पर चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर डॉ मयंक गर्ग, डीन डॉ देवेंद्र अरोड़ा, हेड वेन वंदना ठाकुर, मुख्य संयोजिका मीनाक्षी सिंह, शोली आर्य, धर्मेंद्र शर्मा, अश्वनी आदि मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments