Subscribe Us

बायोटेक्नोलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन


मेरठ। एनएच-58 बागपत बाईपास क्रॉसिंग स्थित एमआईईटी के बायोटेक्नोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी विभाग के नए सत्र के छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल ने छात्रों को कॉलेज में अनुशासित और नियमित रहने के लिए सलाह दी। एचओडी सार्थक भट्टाचार्य ने छात्र छात्राओं को माइक्रोबायोलॉजी और बायोटेक्नोलॉजी में रोजगार के अवसर और अनुप्रयोग के बारे में बताया।

 प्रिसिपल डॉ शालिनी शर्मा ने शिष्टाचार का महत्व बताया। सफलता के लिए शिष्टाचार ज़रूरी है और छात्रों को एंटी रैगिंग फार्म भरने के दिशा -निर्देश दिया। छात्रों को जानकारी दी गई कि कॉलेज में रैगिंग बिल्कुल नहीं होगी, अगर कोई इस तरह की घटनाएं होती है तो विद्यार्थी तुरंत अपने शिक्षकों को जानकारी दें। इस दौरान निधि गुलाटी, सत्यम, डॉ सारस्वत, रेहान अहमद, वंदना, डॉ शालिनी शर्मा, पूनम, डॉ अलका, डॉ मेघा सिरोही आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments