मेरठ। शोभित विश्वविद्यालय में आज एनसीसी के छात्रों को रैंक प्रदान की गई। छात्रा शिवांगी त्यागी को अंडर ऑफिसर, अर्जुन को सार्जेंट, सार्थक सिसोदिया, शिवम शर्मा, दिव्यम रस्तोगी को कॉरपोरल एवं प्रवीण कुशवाहा को लांस कार्पोरल की रैंक देकर सम्मानित किया गया सभी कैडेट्स को यह रैंक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजय राणा एवं विश्वविद्यालय के कुलसचिव ग्रुप कैप्टन मित्रानंद बहुगुणा द्वारा छात्रों को बेच लगा कर दिया गया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ अजय राणा ने एनसीसी के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शोभित विवि में इस सत्र से एनसीसी की पढ़ाई शुरू हो रही हैं। एनसीसी को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया गया है। एनसीसी की पढ़ाई करने पर छात्रों को भारतीय सेना में प्राथमिकता मिलेगी। नई शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रमों में हो रहे बदलावों में एनसीसी को शामिल किया जा रहा है। उन्होंने सभी रैंक प्राप्त करने वाले एनसीसी के छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी
कुलसचिव (रि)ग्रुप कैप्टन मित्रानंद बहुगुणा ने छात्रों को एनसीसी के फायदे बताते हुए कहां की विश्वविद्यालय में जब एनसीसी की पढ़ाई होगी तो अच्छे कैडेट्स आएंगे और सेना को और अच्छे जवान मिलेंगे। कार्यक्रम का संचालन नेहा त्यागी द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में एएनओ कुलदीप कुमार द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए एनसीसी के केयरटेकर सुनील कश्यप द्वारा सराहनीय कार्य किया गया कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर पूनम देवदत्त विजय माहेश्वरी एवं एनसीसी के सभी छात्र उपस्थित रहे।
0 Comments