Subscribe Us

बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में संभावनाओं को समझा



मेरठ। मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के बायोटेक्नोलॉजी विभाग एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग मे शुक्रवार को ओरियंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में आरजी डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने संस्थान के आउटरीच कार्यक्रम मे उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में छात्राओं ने  बायोटेक्नोलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी की विभिन्न नवीनतम तकनीकों को सीखा और भविष्य में बायो टेक्नोलॉजी की महत्वता को समझा। प्रधानाचार्य डॉ शालिनी शर्मा और विभागध्यक्ष डॉ सार्थक भट्टाचार्य ने छात्राओं को बायो टेक्नोलॉजी की नवीनतम तकनीकों के बारे में विस्तार से समझाया।



कार्यक्रम में छात्राओं ने जेल इलेक्ट्रॉफोरोसिस, औद्योगिक माइक्रोबायोलॉजी, मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी के बारे में वन्दिता शर्मा, डॉ अलका सागर एवं डॉ सोनिया शर्मा ने जानकारी दी। उसके बाद प्लांट टिश्यू कल्चर एवं औषधीय पौधों के बारे में डॉ सुबीर कुमार बोस एवं निकिता वत्स ने समझाया।

 डॉ गौरव मिश्रा एवं रेनू बाला ने नैनो बायोटेक्नोलॉजी के बारे में छात्रों को विस्तार से जानकारी दी। संस्थान के चेयरमैन विष्णु शरण और वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल ने सभी छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम मे डॉ पूनम रानी,डॉ ह्रिदेश कुमार, वन्दिता, अभिनव सिंह एवं मेघा सिरोही आदि का सहयोग रहा।



Post a Comment

0 Comments