मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में रक्तदान शिविर का आयोजन आज सुबह 10:00 बजे, एमआईटी ए-ब्लॉक में आयोजित किया जाएगा। सभी शहर वासियों से अनुरोध है, कि वह कैंप में आए और रक्तदान करें। आपके द्वारा किया गया एक यूनिट ब्लड चार जिंदगियां बचा सकता है। क्योंकि खून से निकाले जाने वाले चार कंपोनेंट अलग-अलग बीमारियों में मरीज के काम आते हैं। रक्तदान करने वाले हर व्यक्ति को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। डोनर कार्ड के जरिए कोई भी व्यक्ति जरूरत पड़ने पर एक यूनिट खून बिना किसी डोनर के ले सकता है।
एमआईईटी ग्रुप के मीडिया मैनेजर अजय चौधरी ने बताया कि रक्तदान शिविर अमर जवान शहीदों को समर्पित है। रक्तदान कर आप किसी जरूरतमंद की जान बचा सकते हैं। इसका महत्व में तब समझ आता है, जब कोई हमारा जिंदगी और मौत के बीच दूसरा है और उसे खून की जरूरत होती है। रक्तदान के जरिये महादान कर सकते हैं।
शिविर में मीडिया पार्टनर अमर उजाला, नवज्योति वेलफेयर सोसाइटी, जी स्टार प्रोडक्शन हाउस पंजाब नेशनल बैंक,उन्नत भारत अभियान, राष्ट्रीय स्वयंसेवक इकाई,रेडियो पार्टनर "रेडियो मेरठ 89.6 FM", के संयुक्त प्रयासों से किया जा रहा है।
रक्तदान से जुड़ी यह बातें रखें ध्यान
॰18 से 60 साल का व्यक्ति रक्तदान कर सकता है।
॰ 45 किलो वजन 12.5 ग्राम हीमोग्लोबिन वाला व्यक्ति रक्तदाता हो सकता है।
॰ रक्तदान में महज 10 मिनट लगते हैं।
॰ रक्तदान कष्ट रहित साधारण प्रक्रिया है।
॰ रक्तदान के बाद शरीर में स्वच्छ नए रक्त का निर्माण तेजी से होता है।
॰ रक्तदान से मनुष्य बीमारियों से दूर रहता है।
0 Comments