Subscribe Us

MIET वूमेन प्रकोष्ठ ने स्कूलों में बालिकाओं की सहभागिता एवं सुरक्षा के लिए कार्यक्रम


Campus Adda Live | Editor Ajay Chaudhary

मेरठ। महिलाओं और बेटियों को स्वावलम्बी बनाने के लिए ‘मिशन शक्ति’ के अंतर्गत एमआईईटी वूमेन प्रकोष्ठ ने विभिन्न स्कूलों में बालिकाओं की सहभागिता एवं सुरक्षा के लिए कार्यक्रम आयोजित किए। इस दौरान मिलेनियम पब्लिक स्कूल, दशमेश गर्ल्स इंटर कॉलेज कंकरखेड़ा, स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल, चौधरी इलम सिंह जन विद्यापीठ इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर, किशन गर्ल्स इंटर कॉलेज आदि स्कूलों में नारी सम्मान, हिंसा से बचाव आदि विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 


सभी स्कूलों से प्रथम तीन विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ छात्राओं को प्रोफेशनल/ तकनीकी पाठ्यक्रमों के संबंध में जागरूक किया गया ताकि छात्राओं का बहुमुखी विकास हो सके। इस दौरान एमआईईटी वूमेन प्रकोष्ठ से डॉ अंजना शर्मा, डॉ श्वेता, डॉ आशिमा कथूरिया, डॉ अलका सागर, अनुराधा,अभिलाषा,मारिया आदि आदि का सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments