इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग की नवीनतम तकनीकों पर हुआ कार्यक्रम
इस दौरान एएमयू अलीगढ़ से प्रोफेसर एमजे सिद्दीकी ने नैनो इलैक्ट्रानिक डिवाइसिस जंक्शन रहित ट्रांजिस्टर पर व्याख्यान दिया व भविष्य के इलैक्ट्रानिक उपकरणों में उनके अनुप्रयोग को समझाया। एनआईटी वारंगल से प्रो डा वेदथीय नरेन्दर ने बेसिक ट्रांजिस्टर, माॅसफेट पर विस्तार से विवरण दिया। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र से प्रो अभिनव ने नैनोटेक्नोलॉजी व उसके भविष्य पर विस्तार से विवरण दिया। प्रोफेसर देवेंद्र अरोड़ा ने प्रबंधन विषय पर व्याख्यान देते हुए कहा कि किसी भी कार्य का मैनजमेंट ठीक होगा, तो तनाव भी कम होगा और समय भी कम लगेगा। एंटुप्ले टेक्नोलॉजीज से तकनीकी विशेषज्ञ नितिन और एल.बी केदारनाथ ने संयुक्त रुप से इलेक्ट्रॉनिक्स के अग्रिम उपकरणों एवं सॉफ्टवेयर को संक्षिप्त से समझाया।
कार्यक्रम में वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ मयंक गर्ग, डीन एकेडमिक्स प्रो संतोष दास, विभागध्यक्ष डॉ नेहा मित्तल, कार्यक्रम संयोजक डॉ अंकुर कुमार, समन्वयक डॉ विक्रांत वार्ष्णेय, डॉ मनमोहन सिंह, डॉ सुबोध त्रिपाठी, प्रवीण चक्रवर्ती, नीरज जोशी व अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रियंका गर्ग ने किया।
0 Comments