पेड़ लगाने से ऑक्सीजन का निर्माण होगा और ओजोन अणु निर्मित हो सकेंगे: डॉ हिमांशु शर्मा
मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में "वर्ल्ड ओजोन डे" पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान बीबीए, बीसीए, बीकॉम और बीएससी एग्रीकल्चर विभाग से 100 से अधिक छात्रों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। छात्रों ने पोस्टर्स के जरिये प्रदूषण से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। उन्होंने ओजोन पर्त को बचाने के लिए लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया।
प्रिंसिपल डॉ हिमांशु शर्मा ने कहा की ऐसे प्रोडक्ट, प्लास्टिक कंटेनर, एयरोसोल या स्प्रे जिसमें क्लोरोफ्लोरोकार्बन हो उनका इस्तेमाल बहुत अधिक नहीं करना चाहिए। वाहनों से अधिक धुंआ निकलना ओजोन परत को खत्म करने का सबसे बड़ा कारण है। प्लास्टिक, टायर, रबर को नहीं जलाना चाहिए। साथ ही अधिक से अधिक पेड़ लगाने से ऑक्सीजन का निर्माण होगा और ओजोन अणु निर्मित हो सकेंगे।
प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को प्रिंसिपल प्रो. डॉ हिमांशु शर्मा ने पुरस्कृत किया। प्रथम स्थान पर सहज मिश्रा, द्वितीय स्थान पर वंशिका,आर्यन तोमर, और कनिका त्यागी, वहीं तीसरे स्थान पर गौरव और दिव्या रहे। इस दौरान विभाग से साक्षी गोयल, डॉ हेमा नेगी, तान्या शर्मा, सोनम तोमर और अजय चौधरी मौजूद रहे।
0 Comments