बागपत। क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, मेरठ, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव और पोषण माह के विषय में बागपत जनपद के लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए तीन दिवसीय स्मॉल आईसीओपी जागरूकता अभियान दिनांक 21 से 23 सितंबर, २०२१ तक आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत लोगों को स्वतंत्रता आंदोलन के बलिदानियों, स्वतंत्रता आंदोलन के महान आदर्शों, स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित घटनाओं और स्थलों को स्मरण करने के लिए, उनसे प्रेरित होने के लिए बागपत में आजादी के अमृत महोत्सव और पोषण माह (सितंबर 2021) से संबंधित प्रचार प्रसार कार्यक्रम किया जाएगा। जिलाधिकारी बागपत राज कमल यादव ने जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तीन दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम में पैंफलेट के माध्यम से स्वतंत्रता संघर्ष के इतिहास की विरासत और पोषण अभियान - सही पोषण देश रोशन के संदेश के बारे में लोगों से सीधा संवाद किया जाएगा।
सचल प्रदर्शनी,माइकिंग,स्टीकर और बैनर के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों और शहर के उपनगरीय इलाकों में लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव और पोषण माह 2021 के विषय में जागरूक किया जा रहा है। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मेरठ शिवानंद पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम में बागपत, बड़ौत और खेकड़ा तहसीलों में लोगों को स्वतंत्रता सेनानियों और स्वतंत्रता आंदोलन के महान इतिहास के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही, पोषण माह 2021 के विषय में गर्भवती महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य, बच्चे के आरंभिक 1000 दिन, आयरन, विटामिन आदि तत्वों से युक्त पौष्टिक आहार लेने, एनीमिया से बचने, डायरिया से बचने और स्वच्छता के विषय में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
इस एकीकृत संचार एवं लोक संपर्क कार्यक्रम (स्मॉल आई. सी. ओ. पी.) में आजादी का अमृत महोत्सव और पोषण माह के विषय में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही, नुमान सिने नेटवर्क के कलाकार आजादी के अमृत महोत्सव और पोषण अभियान के संदेश के विषय में शिक्षाप्रद और मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। 22 सितंबर को जोहर पब्लिक स्कूल बड़ौत में आजादी के अमृत महोत्सव और पोषण अभियान से संबंधित प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा और सांस्कृतिक दल अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेगा।
23 सितंबर को सैंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल बागपत में आजादी का अमृत महोत्सव और पोषण अभियान से संबंधित प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा और नुमान सीने नेटवर्क के कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम के अंतर्गत सभी गतिविधियां कोविड-19 महामारी से बचाव के उपायों को सावधानीपूर्वक अपनाते हुए की जाएंगी।
0 Comments