Campus Adda Live | Editor Ajay Chaudhary
मेरठ। शोभित विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय प्रशिक्षण एवं विकास केंद्र (यूटीडीसी) ने छात्रों को प्रौद्योगिकी आधारित वैश्विक प्रायोगिक ज्ञान सीखने के अवसर प्रदान करने के लिए क़ोल्लाब एडुटेक प्राइवेट लिमिटेड के साथ करार किया गया । विश्वविद्यालय की ओर से देवेंद्र नारायण, निदेशक कॉरपोरेट रिलेशन और कंपनी की ओर से विपेंद्र सिंह, सीईओ, क़ोल्लाब ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
निदेशक कॉरपोरेट रिलेशन देवेंद्र नारायण ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा किए गए इस करार की सहायता से विश्वविद्यालय के छात्रों की रोजगार कौशल योग्यता को बढ़ावा मिलेगा और छात्रों के अंदर नई परिस्थितियों को स्वीकार करने में आसानी होगी । इसके अलावा छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल के बीच की कड़ी को समझने में सहायता मिलेगी और आज की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय एवं मल्टीनेशनल कंपनियों को छात्रों की कौशल योग्यता को समझने में आसानी हो जाएगी । जिसकी सहायता से छात्रों को रोजगार प्राप्त करने में आसानी होगी । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने विश्वविद्यालय एवं क़ोल्लाब एडुटेक प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ विपेंद्र सिंह को शुभकामनाएं दी ।
0 Comments