Subscribe Us

नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में धूमधाम से मनाया गया इंजीनियर्स-डे



नोएडानोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी नोएडा के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इंजीनियर डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ जगदीश चंद्र सिंघल और डॉ वाई के सक्सेना उपस्थित रहे। जिन्होंने इंजीनियरिंग में डिजिटल परिवर्तन के माध्यम से सतत विकास पर तकनीकी व्याख्यान दिया। 

कार्यक्रम में महान इंजीनियर सर एम. विश्वेषवरैया के जीवन पर प्रकाश डालते हुए निदेशक डॉ हरीश कुमार तनुजा ने बताया कि सर एम विश्वेषवरैया का जन्म बहुत ही साधारण परिवार में मैसूर वर्तमान में कर्नाटक के गांव मुदन हल्ली में वर्ष 1861 में हुआ तथा 12 वर्ष की उम्र में पिता का साया सिर से उठ गया था, लेकिन विपरीत परिस्थितियों में इस इंजीनियर ने संघर्ष करके देश को नई-नई तकनीकों का डिजाइन करके दिया और "सचाई व्यवस्था का एक बेहतरीन खाका तैयार करके दिया, जिसका हम आज भी अनुसरण कर रहे हैं। इंजीनियर्स को ही मानव जीवन में रचनात्मक बदलाव का श्रेय जाता है।

कार्यक्रम में पोस्टर प्रेजेंटेशन और पेपर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें छात्रों द्वारा शानदार विचार प्रस्तुत किए गए। विजेताओं को कुलाधिपति डॉ विक्रम सिंह, प्रो वाइस चांसलर डॉ प्रसनजीत कुमार, रजिस्ट्रार डॉ जयानंद और निदेशक डॉ हरीश कुमार तनुजा द्वारा पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में प्रोफेसर मधुस्मिता, प्रो परितोष, प्रो डॉ प्रियंका चौधरी, बाबर, प्रतिभा तेवतिया और सुश्री प्रेरणा मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments