Subscribe Us

MIET के B.ED विभाग में पांच दिवसीय स्काउट एंड गाइड शिविर शुरू

मेरठ। बागपत बाईपास क्रॉसिंग स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एमआईईटी) के बी.एड. विभाग में पांच दिवसीय स्काउट एंड गाइड शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमआईईटी ग्रुप के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर डॉ मयंक गर्ग, स्काउट गाइड ट्रेनर मनमोहन कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान शिविर संचालक मनमोहन कुमार द्वारा छात्र-छात्राओं को स्काउट गाइड के नियम, प्रार्थना ,राष्ट्रीय गान, झंडा गीत आदि से अवगत कराया गया। 



एमआईईटी ग्रुप के चेयरमैन विष्णु शरण ने स्काउट गाइड शिविर के व्यावहारिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर व्यक्ति में ' मैं नहीं हम' की भावना जागृत करता है, तथा सिखाता है कि किसी भी विपरीत परिस्थिति में किस प्रकार बिना हिम्मत हारे स्वयं जीवनयापन करते हुए दूसरों का भी हित किया जा सकता है। इस अवसर पर विभाग के प्राचार्य डॉ सचिन कौशिक, संगीता जुयाल, रजनीश कौशल, डॉ.अंकुर शर्मा, अल्पना शर्मा,प्रवेश कुमार, सचिन कश्यप आदि उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments