मेरठ। शोभित विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ एंड कांस्टीट्यूशनल स्टडीज विभाग एवं वाद विवाद सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में वर्चुअल राष्ट्रीय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l प्रतियोगिता का विषय डिजिटल युग में डाटा की गोपनीयता एक वरदान या एक अभिशाप रहा।
इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न हिस्सों से 21 टीमों ने भाग लिया । प्रतियोगिता के जज पीके गोयल पूर्व जिला जज, डॉ फैजान उर रहमान, प्रो जामिया मिलिया इस्लामिया एवं श्री आशुतोष गुप्ता एडवोकेट पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत महक बत्रा द्वारा कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा के बारे में नियमों के बारे में बताते हुए हुई कार्यक्रम के प्रारंभ में विभाग के एसोसिएट डीन डॉ इमरान के स्वागत उद्बोधन में बताया कि किस प्रकार विभाग नित नए आयाम को छू रहा है तथा विभाग के छात्र किस प्रकार नित नई ऊंचाइयों को छू कर विभाग एवं विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं उन्होंने वाद विवाद प्रतियोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा की विधि के छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए वाद विवाद प्रतियोगिता का महत्वपूर्ण योगदान है उन्होंने कहा कि हमें एक अच्छे वक्ता के साथ-साथ एक अच्छा श्रोता होना भी उतना ही जरूरी है उन्होंने यह भी कहा कि वाद विवाद प्रतियोगिता के माध्यम से हम किसी भी पक्ष के दोनों पहलुओं की जानकारी हमें आसानी से हो जाती है प्रतियोगिता में टीमों की घोषणा ड्रा ऑफ लॉट्स के द्वारा की गई l प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने जमकर विषय के पक्ष एवं विपक्ष मैं अपने तक रखें तथा निर्णायक मंडल के प्रश्नों के उत्साह पूर्वक उत्तर दिए l संपूर्ण प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों का उत्साह देखने योग्य था l इसी क्रम में शोभित विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अमर प्रकाश गर्ग ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे समस्त प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया उन्होंने कहा कि वाद विवाद प्रतियोगिता विधि के छात्रों के लिए बहुत ही आवश्यक एवं महत्वपूर्ण है।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने विधि विभाग के इस तरह के वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित करने पर बधाई दी उन्होंने कहा कि यदि हम नहीं जीतते हैं तो इसका मतलब हताश होना नहीं है बल्कि आगे बहुत कुछ मेहनत करके अपने आप साबित करना है, हो सकता है आज हमारा दिन ना हो परंतु अगर हम मेहनत करते हैं तो 1 दिन हमारा होगा और हम जीतेंगे
कुलपति कुलपति प्रोफेसर अमर प्रकाश गर्ग ने प्रतियोगिता के विजेता टीम को पुरस्कार वितरण किया l प्रथम विजेता टीम को 10 हज़ार नगद राशि, द्वितीय विजेता टीम को 7 हज़ार नगद तथा तृतीय स्थान पर आने वाली टीम को 5 हज़ार नगद पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए।
प्रतियोगिता में निहार और अमूल्य की टीम, टीम कोड एनडीसी 11 प्रथम , प्रियांशु और सुदीप टीम कोड एनडीसी 14 ने द्वितीय स्थान, नंदिनी और समृद्धि टीम कोड एनडीसी 09 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
कार्यक्रम का समापन अंजलि उपाध्याय के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विधि विभाग के अन्य अध्यापक गणों क्रमश डॉ वीर नारायण, कुलदीप कुमार, पवन कुमार,मोहम्मद आमिर, मीर शातिल, नेहा भारती, डॉ अनीता राठौर का विशेष योगदान रहा।
0 Comments